सीखने के लिए मैंने हर जख्म सींचे हैं, पढ़ना है दर्द मेरा तो सब लिंक नीचे हैं

गुरुवार, सितंबर 25, 2008

बात बीस धमाको की थी


बीस सितम्बर को आतंकवादी बीस धमाके करने की फिराक में थे। आखिर नेहरू प्लेस भीड़-भाड़ वाली जगह है, यहाँ पैर वे लोग ब्लास्ट करके पूरी दिल्ली में दहशत फेलाना चाहते थे। लेकिन शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और दो गिरफ्तार कर लिया गया । इससे उनके मनसूबे नाकाम हो गए। एस मुठभेड़ में जांबाज पुलिस अफसर श्री मोहन चद्र शर्मा शहीद हो गए।
आतंकी जानते थे की नहरू प्लेस भीड़ भाड़ वाला इलाका है। खासकर शाम को काम से लौटते हैं। ऐसे में बीस ब्लास्ट करते तो ज्यादा से ज्यादा जान-माल की हानि होती। यहाँ १०० इमारतें हैं देशी-विदेशी कम्पनियों का कारोबार भी जोरों से चलता है। यहाँ कम से कम दो लाख लोग रोज आते-जाते हैं।
जो हुआ वो सराहनिए तो है ही।
मजा तो अब आयेगा ........
दिल्ली पुलिस ने तीनो आतंकियों अब्दुल रहमान के बेटे जिया-उल-रहमान और उसके साथी साकिब निसार व मोहम्मद शकील को रिमांड पर ले लिया है। अब सामर उनकी भी आएगी जो इन आतंकियों के सम्पर्की रहे। पुलिस किसी को छोड़ेगी नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: