सीखने के लिए मैंने हर जख्म सींचे हैं, पढ़ना है दर्द मेरा तो सब लिंक नीचे हैं

मंगलवार, सितंबर 18, 2018

हिंदी दिवस।

हिंदी दिवस।
जब तक हिंदी में शोध नहीं लिखे जाएंगे तब तक हिंदी कमजोर रहेगी।
विभिन्न विभागों में हिंदी में काम शुरू करना होगा।
हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट हिंदी में काम शुरू हो जाय तो वैश्विक भाषा बनने में अधिक समय नहीं लगेगा। भारत में विभिन्न भाषाएं हैं। ऐसे में एक का प्रमुख बन जाना भी बहस और विवाद को जन्म देता है। गलत ये है कि भाषा को लेकर राजनीति की जाय। भाषाएं प्राकृतिक सम्पदाओं की तरह हैं इन पर अधिकार जमाना किसी विशेष वर्ग का ठीक नहीं।