सीखने के लिए मैंने हर जख्म सींचे हैं, पढ़ना है दर्द मेरा तो सब लिंक नीचे हैं

गुरुवार, सितंबर 12, 2019

इन्टरनेट पर मिलने वाली धमकियाँ

आज इन्टरनेट से लोगो का डाटा चुराने का खेल तेज हो गया है. इसमें डाटा को हैक करो और सामने वाले का सारा डाटा ले लो. फोटो, वीडियो, कैरियर से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स, बैंक जानकारी और भी बहुत कुछ.
हाल ही में मेरे rediffmail पर भी ऐसे ही एक ईमेल आया.
इसमें धमकी भरे लफ्जों भी लिखा था की हमारे पास तुम्हारा पासवर्ड है, और हमने तुम्हारा सारा डेटा चुरा लिया है. 
मैंने ईमेल में अपना पासवर्ड देखा जो इसी ईमेल का तो मेरे तो होश ही उड़ गये.
मेरे करियर के कागजात, यादगार फोटो, समय समय पर बनाए वीडियो और न जाने कितनी वेबसाइट के जॉब के फॉर्म और उनके पासवर्ड. मुझसे 1200 डॉलर मांगे गये जो किसी बिटकॉइन जैसी चीज को खरीदने पर ट्रान्सफर किये जाते. ये ईमेल मुझे 27 अगस्त 2019 से 2 सितम्बर 2019 तक आये. मैंने तुरंत अगले दिन ही ई-एफ0आई0आर० दर्ज कराई.  हालांकि मुझे फिर 3 सितम्बर को भी मेल आये. 

मैंने कुछ सावधानिय बरती -
1. सबसे पहले अपने ईमेल का पासवर्ड बदल दिया.
2. कंप्यूटर फॉरमेट कर दिया. 
3. हाल ही में जितने नये एप्लीकेशन डाउनलोड किये वे सब हटा दिए और कुछ समय बाद या कई एप दोबारा डाउनलोड ही नहीं किये. 
4 इन्टरनेट हिस्ट्री डिलीट कर दी. जैसे ब्राउज़र में सेव होने वाली हिस्ट्री आदि.
5 जॉब या अन्य फॉर्म के आई0डी0 या पासवर्ड सब बदल दिए.
6 बेहतरीन एंटीवायरस का इस्तेमाल और मजबूती से शुरू किया. 

और भी बहुत कुछ किया.
.
दोस्तों इन्टरनेट दुनिया के लिए बहुत लाभदायक है, लेकिन इसी इन्टरनेट में एक और दुनिया है, जिनका काम हिंसा फैलाना, चोरी, धमकियाँ देना और गलत तरीके से पैसा कमाना है, कुछ गन्दी मानसिकता के लोग भी इन्टरनेट पर सक्रिय होते हैं, जो कोई लाभ नहीं लेते न पैसा कमाते हैं, उनका काम सिर्फ और सिर्फ समाज को परेशान करना होता है. वे समाज को नुक्सान पहुचाते हैं,

और अंत में -
इतना ही कहना चाहूँगा. हम एक ब्रह्माण्ड में अकेले हैं और हमारी पृथ्वी एकमात्र स्थान है, जहाँ दुनिया बसी है, जहा जीव जंतु मानव हैं.
इस दुनिया को अच्छी दुनिया बनाए. किसी को दुःख न दें. किसी का चोट न पहुंचाएं. और अपनी बुद्धि या शक्ति का प्रदर्शन करना ही है तो अपनी टक्कर उसे दें जो इस खूबसूरत दुनिया को बर्बाद करने में लगे हैं. 

नीचे धमकी भरे ईमेल की कॉपी और अखबारों में प्रकाशित खबरें.-