सीखने के लिए मैंने हर जख्म सींचे हैं, पढ़ना है दर्द मेरा तो सब लिंक नीचे हैं

शनिवार, मार्च 26, 2011

टीम को जिताने घी जलाने का ढकोसला

गरीबों को इस देश में घी मिले न मिले, लेकिन क्रिकेट को जिताने का ढकोसला करने के लिए सेकड़ों किलो घी जरूर जला दिया जाता है।
चलो अच्छा ही है। यज्ञ में घी जलाकर देश को क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल में तो पंहुचा दिया।
गरीबो को घी देने के लिए हो न हो, लेकिन जलाने के लिए घी लोगों के पास इतना है कि सशाला नदियाँ बहा सकते हैं।
खैर अभी तो वर्ल्ड कप का फ़ाइनल होना बाकी है। अब इस बार फिर वही कहानी दोहराई जाएगी...
गरीबों को घी नहीं बांटा जायेगा, बल्कि यज्ञ में जलाया जायेगा। क्यों, अरे भाई देश को वर्ल्ड कप जो दिलाना है। भारतीय टीम मैदान में खेलकर थोड़े ही जीतती है वो तो घी यज्ञ में जलाकर जीतती है....
अरे एक बात तो मैं कहना ही भूल गया, हम उस देश में रह रहे हैं, जिसे विश्व कि उच्च शक्तियों में गिना जान लगा है....

कोई टिप्पणी नहीं: