सीखने के लिए मैंने हर जख्म सींचे हैं, पढ़ना है दर्द मेरा तो सब लिंक नीचे हैं

सोमवार, जुलाई 28, 2025

कितना जरूरी है।

 

फिजाओं में उड़ती पतंगें सिखाती हैं,

हवा के न होने पर भी उड़ना कितना जरूरी है,

अमीरों के ये लहजे सबको सिखाते हैं 

जमाने में मजबूत होना कितना जरूरी है।

(डॉ0 बी0 के0 वर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: