देश भर में नवरात्रे के दिन लोग दुर्गा माँ की आराधना कर रहे हैं। लेकिन आजकल एक नई देवी का अवतरण हुआ है। माँ बिजिनेस देवी का।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आज बिजिनेस पंडित प. आलोक पौराणिक ने छात्रों को जीवन बरकरारनी माँ बिजिनेस का न केवल पाठ पढाया बल्कि ये भी एहसास कराया की इनके आशीर्वाद की हमारे जीवन में कितनी जरूरत है।
अब मेरी समझ में काफी कुछ आ गया है.
जैसे नवरात्रे में गरबा होता है, वैसे ही बिजिनेस में भी गरवा होता है। उदाहरण आप ले कसते हैं - लेमन ब्रदर की कंपनी का।
पहले गरबे में कृष्ण भगवान् गोपियों को नचाते थे फिर गोपिया कृष्ण जी को। वैसे ही लेमन ब्रदर्स दूसरे बैंको को नाचते थे अब दूसरे बैंको ने लेमन ब्रदर्स को नचा दिया.....
लेकिन ऐसे में किया क्या जाए??? अजी मुसीबत आने पर आप क्या करते हैं?? जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस त्रिलोक ..... । बस यही तो करना है... यानि.......???? ००००० बिल्कुल सही बिजिनेस चालीसा ।
बिजिनेस धर्म के प्रकांड पंडित प. पौराणिक ने बिजिनेस की चालीसा को बताया। कहा बिजिनेस पत्रकार बनना है तो इसे रट लो।
हो भी क्यों न...
हालंकि बिजिनेस मैया को भी चढावा चढाया जाता है। तभी रिटर्न अच्छा मिलता है। और चालीसा पढ़ ली तो बात ही क्या।
बिजिनेस माँ , लक्ष्मी माँ का ही एक रीसेंट अवतार है।
लक्ष्मी माँ के दर्शन मन्दिर में होते हैं। लेकिन बिजिनेस मैया के दर्शन या तो अखबार..टीवी ..या फिर कंप्यूटर में ही मुनासिब है।
यदि आप इसके बावजूद मैया के दर्शन से वंचित है तो कोई बात नही। मैया के कई भक्त आप को फ़ोन करके स्टॉक मार्केट में या लोन लेने की सॉरी चढावे की जिद ऊहू... मेरा मतलब मांग करेंगे।
अब आपको भी जल्द ही बिजिनेस के दर्शन होने वाले हैं। अगर बिजिनेस मैया को और समझना है तो पंडित जी से भी संपर्क कर सकते हैं।
ख़बर- बिजिनेस के नव रात्रे में कन्या कब खिलाये --- कल बतायेंगे.
3 टिप्पणियां:
gook keep it up, dear.
Vishnudas sheshrao chapke
Reporter, Mumbai.
lage raho brijendra. tum aage chalkar achche vayankaar ban sakte ho
Ye business chalisa kahan milegi shop ka address to bataya hi nahi......well done...keep it up
एक टिप्पणी भेजें