गलत लोगों से जुड़े कुछ लोग गलत लोगों के द्वारा भेजे फेक वीडियो सन्देश को लेते हैं फिर बाद में कहते हैं, सोशल मीडिया फेक न्यूज़ दे रहा है.
ये वैसा ही है... जैसे पत्नी खाना बनाते समय नामक सब्जी में भर दे और दोष दे दिया जाए गेस चूल्हे को जिसके कारण वो सब्जी पकी है.
अजीब है, जब आप गलत लोगों से जुड़कर गलत वीडियो प्राप्त कर रहे हो तो ऐसे लोगों से तत्काल दूर हट जाना चाहिए. या फिर भेजने वाले व्यक्ति से उसी समय भेजे गये वीडियो या सन्देश का रिफरेन्स पूछा जाना चाहिए.
यदि ये सब आप नहीं कर सकते तो बेवजह सोशल मीडिया पर सवाल उठाना ठीक नहीं.
बन्दूक का इस्तेमाल सरहद पर रक्षा करने के लिए कर लो या फिर समाज में ही चला चला के अपने लोगों को मारों... इसमें बन्दूक की गलती नहीं... चलाने वाले की है.
मेरा पुरजोर सुझाव है... जो भी गलत वीडियो भेज रहे हैं... उन्हें उस माध्यम से तुरंत ब्लोक कर दें... या फिर गलत जानकारी भेजने वाले की जानकारी प्रसाशन को दें. अपनी जिम्मेदारी निभाए.. सोशल मीडिया को बदनाम न करें.
कृपया जागरूक हों
ये वैसा ही है... जैसे पत्नी खाना बनाते समय नामक सब्जी में भर दे और दोष दे दिया जाए गेस चूल्हे को जिसके कारण वो सब्जी पकी है.
अजीब है, जब आप गलत लोगों से जुड़कर गलत वीडियो प्राप्त कर रहे हो तो ऐसे लोगों से तत्काल दूर हट जाना चाहिए. या फिर भेजने वाले व्यक्ति से उसी समय भेजे गये वीडियो या सन्देश का रिफरेन्स पूछा जाना चाहिए.
यदि ये सब आप नहीं कर सकते तो बेवजह सोशल मीडिया पर सवाल उठाना ठीक नहीं.
बन्दूक का इस्तेमाल सरहद पर रक्षा करने के लिए कर लो या फिर समाज में ही चला चला के अपने लोगों को मारों... इसमें बन्दूक की गलती नहीं... चलाने वाले की है.
मेरा पुरजोर सुझाव है... जो भी गलत वीडियो भेज रहे हैं... उन्हें उस माध्यम से तुरंत ब्लोक कर दें... या फिर गलत जानकारी भेजने वाले की जानकारी प्रसाशन को दें. अपनी जिम्मेदारी निभाए.. सोशल मीडिया को बदनाम न करें.
कृपया जागरूक हों
1 टिप्पणी:
ज्यादा से ज्यादा LIKE करें SHARE करें
एक टिप्पणी भेजें