सीखने के लिए मैंने हर जख्म सींचे हैं, पढ़ना है दर्द मेरा तो सब लिंक नीचे हैं

शुक्रवार, मई 08, 2020

4 रोटियों का विश्लेषण

photo by- google image



समझ नहीं आ रहा, फोटोग्राफर हमें 4 रोटियां क्यों दिखा रहा है?? चलो विचार करके देखते हैं.

अब रेल की पटरी पर रोटियों के पड़े रहने की दशा देखिये.

पहली रोटी सबसे ऊपर है और पूर्ण रूप से दिखाई दे रही है. चमकती हुयी.

इसके नीचे दूसरी रोटी है, जो लगभग पहली रोटी के नीचे 20 प्रतिशत दबी हुयी है.

तीसरी रोटी पहली और दूसरी के नीचे दबी हुयी है. तीसरी रोटी की स्थिति ये है कि वह ठीक से पड़ी नहीं है, मतलब मुड़ी है और दबी है. अर्थात पूरी तरह गोल दिखाई नहीं दे रही.... गोल बनी तो थी लेकिन अभी पटरी पर है और मुड़ी है और अन्य दो रोटी के नीचे दबी है.

अब बात करते हैं चौथी रोटी की. ये चौथी रोटी दूसरी और तीसरी रोटी के नीचे दबी है. 
हालांकि ये जो चौथी रोटी है ये फ़िलहाल सिर्फ दूसरी और तीसरी रोटी के ही नीचे दबी है.... पहली रोटी के दवाब में बिल्कुल नहीं है... और पहली रोटी के नीचे होने से पूर्ण रूप से स्वतंत्र है.



कोई टिप्पणी नहीं: