सीखने के लिए मैंने हर जख्म सींचे हैं, पढ़ना है दर्द मेरा तो सब लिंक नीचे हैं

बुधवार, अप्रैल 30, 2014

अप्रत्यक्ष

Courtesy- Internet

Courtesy- Internet
अगर आप गरीबों की प्रत्यक्ष मदद नहीं कर सकते तो सही सरकार (जो नेता मध्यवर्गीय परिवार से हैं) का चयन करके , अप्रत्यक्ष रूप से उनकी मदद कर दें...

हम कितनी आसानी से कह देते हैं कि हमारा काम तो वोट देना है और बाकी का काम सरकार का है, लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि सबसे महत्वपूर्ण काम तो हम ही कर रहे हैं, हम जनता उस किसान के समान होते हैं जो बीज बो कर फसल उगने का इतेजार करने लगता है. बिलकुल "हम" जनता भी ऐसे ही होते हैं, वोट दिया और सब सरकार की प्रतिक्रिया पर छोड़ दें. और जब सरकार अपेक्षा पर खरी नहीं उतरती तो खुद को दोषी न ठहराकर सरकार को दोषी ठहराते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: