तू मेहनत कर, कई रिश्ते भी आयेंगे तू देखना,
जो लोग छोड़ चुके हैं, वो मुड़कर भी आयेंगे तू
देखना ||
अभी कामयाबी नहीं मिली, कोई बात नहीं,
जिस दिन मिली, उस दिन फ़रिश्ते भी आयेंगे तू
देखना ||
अभी मोहब्बत है तो मिल लिया करो,
अगर नाराज हुए, तो मैय्यत पे भी नहीं आयेंगे तू
देखना ||
परिंदों की चिंता छोड़, पर आ गये उनके,
चार दिन की बात है, उड़ जायेंगे तू देखना ||
जनता हूँ, शायरी आती नहीं मुझको,
लेकिन आई तो वो चाँद भी सुनने आएगा तू देखना ||
सबने कहा भूल जा उसे, वो दगाबाज़ निकला
फिर भी दिल कहता है, वो आएगा तू देखना ||
(-बृजेन्द्र कुमार वर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें