सीखने के लिए मैंने हर जख्म सींचे हैं, पढ़ना है दर्द मेरा तो सब लिंक नीचे हैं

शनिवार, नवंबर 13, 2021

मेरी गुड़िया को निन्नी लगी है (लोरी)

मेरी गुड़िया को निन्नी लगी है.

बड़ी जोर की निन्नी लगी है, 

मेरी गुड़िया सोएंगी 

निन्नी में खो जाएंगी 


परियां रानी आएंगी  

निन्नी में ले जाएंगी 


खेल-खिलौने लाएंगी

तुमको खूब हंसाएंगी 


मेरी गुड़िया को निन्नी लगी है

बड़ी जोर की निन्नी लगी है.