THE THIRD STEP
मेरी गुड़िया को निन्नी लगी है.
बड़ी जोर की निन्नी लगी है,
मेरी गुड़िया सोएंगी
निन्नी में खो जाएंगी
परियां रानी आएंगी
निन्नी में ले जाएंगी
खेल-खिलौने लाएंगी
तुमको खूब हंसाएंगी
मेरी गुड़िया को निन्नी लगी है
बड़ी जोर की निन्नी लगी है.