मैं सच कहूं तो मेरी बुराई करता है
वो झूठ पे झूठ कहे तो उसकी बातों पे मरता है
गलतियाँ करे खुद, उसे शर्म नहीं आती
अपनी गलतियाँ को वो दूसरों पे मढ़ता है
तेरी तस्वीर देख के खुद को रोक लेता हूँ
जब भी नफरत का जूनून सर पे चढ़ता है
बड़ा बनने का रास्ता सिर्फ एक होता है
गलती मान के जो अपना दिल साफ़ करता है
- बृजेन्द्र कुमार वर्मा